Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsHeavy Crowd at District Hospital for Health Certificates of Newly Appointed Anganwadi Workers

प्रमाण-पत्र के लिए लगी रही कार्यकत्रियों की भीड़

Balrampur News - बलरामपुर में नव नियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। एक्स-रे और ईसीजी सेंटर में स्थिति नियंत्रण से बाहर थी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 5 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रमाण-पत्र के लिए लगी रही कार्यकत्रियों की भीड़

बलरामपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए नव नियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संयुक्त जिला चिकित्सालय में सोमवार को दिनभर भारी भीड़ लगी रही। स्थिति यह थी कि एक्स-रे एवं ईसीजी सेंटर में पैर रखने तक की जगह नहीं थीं। धक्का मुक्की हो रही थी। पिछले दिनों नव नियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। उन्हें अब ज्वाइनिंग के पूर्व स्वास्थ्य व चरित्र प्रमाण-पत्र देना है। मंगलवार तक उन्हें इसे जमा करना है। सोमवार को अस्पताल खुलते ही भारी संख्या में नवनियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच गईं, जहां एक्स-रे व ईसीजी कराने के लिए उन्हें भारी मशक्कत करनी पड़ी।

साढ़े 12 बजे के करीब ईसीजी सेंटर में भारी भीड़ होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल था। अस्पताल की ओर से कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे लोगों को जांच कराने में असुविधा न होने पाए। ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि उन्हें ईसीजी कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। यही स्थिति सीएमओ ऑफिस में भी थी। यहां पर जांच कराने के बाद कार्यकत्रियां स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के लिए पहुंची हुई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें