Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरHealth Center in Puraina Wajid Not Transferred to Health Department After 2 Years Patients Suffer

निर्माण के दो वर्ष बाद भी नहीं हो सका पीएचसी का हस्तांतरण

श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में लगभग 50 लाख रुपए

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 18 Nov 2024 08:35 PM
share Share

श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में लगभग 50 लाख रुपए से निर्मित छह बेड वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना वाजिद निर्माण के दो वर्ष बीतने के बावजूद उसका हस्तानांतरण स्वास्थ्य विभाग को नहीं हो सका। हस्तांतरण न होने से यहां पर मरीजों को चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी ओर दो वर्ष पूर्व बनाया गया स्वास्थ्य केन्द्र भवन के छत में दरार आ गई है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना वाजिद में ईसीआरपी द्वितीय योजना के तहत छह बेड का भवन निर्माण कार्यदाई संस्था ने दो वर्ष पूर्व कराया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल भवन निर्माण मानक में मानक विहीन सामग्रियों का प्रयोग किया गया है। जिसके चलते दो वर्ष में ही इसकी छतो में दरारें आ गई है। भवन के अन्दर दीवालों में भी दरार आ गई है। बरसात के समय छत का सारा पानी कमरे के अन्दर टपकता रहता है। प्लास्टर जगह-जगह उखड़ गए हैं। भवन निर्माण में कार्यदाई संस्था के खिलाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पुरैना वाजिद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर इसके निर्माण को घटिया होने की बात कही थी। इधर भवन निर्माण मानक के विपरीत होने पर कार्यदाई संस्था ने दो वर्ष बीतने के बावजूद इसका हस्तांतरण स्वास्थ्य विभाग को नहीं किया है। भवन का हस्तांतरण न होने पर कार्यदाई संस्था ने इस भवन में ताला लगाकर चली गई। इस सम्बन्ध में पीएचसी अधीक्षक ने भवन निर्माण की तकनीकी जांच कराने को की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें