छापेमारी में व्यापारी के गोदाम से मिला आठ कुंतल सरकारी चावल
बलरामपुर में खाद्यान्न की काला बाजारी में तेजी आई है। पूर्ति विभाग ने भगवतीगंज के व्यापारी घनश्याम मौर्या के गोदाम से आठ कुंतल से अधिक सरकारी चावल बरामद किया। व्यापारी ने चावल ट्रक चालक से खरीदने की...
बलरामपुर, संवाददाता। जिले में सरकार खाद्यान्न की काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को पूर्ति विभाग की टीम ने भगवतीगंज के एक व्यापारी के गोदाम पर आठ कुंतल से अधिक सरकारी चावल बरामद किया है। टीम ने चावल को नगर के एक बिक्रेता के सुपुर्दगी में देकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जिला पूर्ति अधिकारी निर्मलेन्दु के मुताविक बुधवार को सुचना मिली कि भगवतीगंज के व्यापारी घनश्याम मौर्या के गोदाम में सरकारी चावल रखा हुआ है। सूचना मिलने पर पूर्ति निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय व वीरेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ घनश्याम मौर्या के स्टेशन रोड स्थित गोदाम पर छापेमारी की। जिसमें टीम को गोदाम में बोरियों की सिलाई को खोलकर चावल फैलाया हुआ मिला। टीम के पूछने पर घनश्याम ने बताया कि उन्होंने यह चावल एक ट्रक चालक से खरीदा है, लेकिन उन्होंने ट्रक मालिक एवं चालक का नाम व पते की जानकारी न होने की बात कही। टीम ने गोदाम में फैला पड़ा चावल एकत्रित कर बोरियों में भरवाकर नगर की विक्रेता ऊषा मिश्रा की सुपुर्दगी में दिया है। पूर्ति निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय बताते हैं कि प्रथम दृष्टया व्यापारी दोषी है, मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।