अव्यवस्थाओं के बीच हो रहा मरीजों का इलाज
Balrampur News - रेहरा बाजार ब्लाक के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं और सुविधाओं की कमी है। जर्जर किराए के मकान में संचालित इस अस्पताल में गंदगी है और विद्युत कनेक्शन नहीं है। मरीजों के बैठने की जगह और...
सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रेहरा बाजार ब्लाक मुख्यालय स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अव्यवस्थाओं व सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहा है। किराये के जर्जर मकान में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के आस-पास गंदगी की भरमार है। इतना ही नहीं इस चिकित्सालय में विद्युत कनेक्शन तक नहीं है। दो कमरों के चिकित्सालय में मरीजों के बैठने व अस्पताल की दवायें आदि रखने तक की पर्याप्त जगह नहीं है। एक चिकित्सक व एक वार्ड ब्वाय के सहारे अस्पताल का संचालन हो रहा है। संतोष कुमार, अमित कुमार सिंह, नीलम, अर्जुन, रोहित, मोहम्मद कैफ, अब्दुल कुददूस आदि ग्रामीणों ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रेहरा बाजार के लिए विभागीय भवन निर्माण करवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।