Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsGovernment Allocates 17 Crore for Development in 793 Gram Panchayats

17 करोड़ से होगा 793 ग्राम पंचायतों में विकास

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। जिले के 793 ग्राम पंचायतों में 17 करोड़ की धनराशि से

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 3 Jan 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on

बलरामपुर, संवाददाता। जिले के 793 ग्राम पंचायतों में 17 करोड़ की धनराशि से विकास से जुड़े पक्के निर्माण कार्य कराए जाएंगे। 15वें वित्त आयोग के तहत दूसरी किस्त के तौर 17 करोड़ रुपए ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दी गई है। इससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य से जुड़े पक्के निर्माण कराए जाएंगे।

लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने आबादी के अनुसार ग्राम पंचायतों में विकास के लिए 15वें वित्त के तहत धनराशि भेजी है। इससे गांवों में पंचायत भवन, विद्यालयों में बाउंड्रीवाल, खडंजा, इंटरलाकिंग, पेयजल व पक्की नाली के निर्माण से जुड़े कार्य कराए जाएंगे। डीपीआरओ कार्यालय के अनुसार जून माह में योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि भेजी गई थी। दूसरी किस्त के तौर पर भेजी गई राशि से नए निर्माण के साथ ही पहली किस्त की राशि से पूरी न हो पाने वाले अधूरे कार्य भी पूरे कराए जाएंगे। इस राशि से निर्माण कार्यों के साथ ही पंचायत सहायकों को मानदेय भी दिया जाता है। सदर विकास खंड की प्रधान गुड़िया देवी ने बताया कि पूर्व में जो राशि मिली थी उससे गांव के कुछ मार्गों की मरम्मत व नए खड़ंजे का निर्माण कराया गया था। दूसरी किश्त से गांव में नाली का निर्माण कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों जो राशि ग्राम पंचायत को मिली है, उससे गांव के विकास से जुड़े निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराने का निर्देश सभी सचिव व ग्राम प्रधान को दिया गया है। कार्यालय स्तर से इसकी नियमित निगरानी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें