श्रीदत्तगंज में धोखाधड़ी करके निकाला पैसा
Balrampur News - श्रीदत्तगंज। पेटीएम केवाईसी के नाम पर कोतवाली उतरौला क्षेत्र निवासी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करके 25 हजार रुपए निकाल लिए गए। कोतवाली उतरौला के ग्राम बौडि़हार सेखुइया निवासी मोहम्मद मुकटा ने बताया कि...
श्रीदत्तगंज। पेटीएम केवाईसी के नाम पर कोतवाली उतरौला क्षेत्र निवासी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करके 25 हजार रुपए निकाल लिए गए। कोतवाली उतरौला के ग्राम बौडि़हार सेखुइया निवासी मोहम्मद मुकटा ने बताया कि उनके मोबाइल पर शनिवार को पेटीएम केवाईसी के लिए फोन आया। गूगल क्रोम एप के माध्यम से एक रुपए भेजने की बात फोन पर व्यक्ति ने कही। विश्वास करके एक रुपए उसके खाते में भेज दिया। बाद में उनके पेटीएम से जुड़े इलाहाबाद बैंक के खाते से धोखाधड़ी करके पहले 20 व दूसरी बार पांच हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। पुलिस तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।