Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरFormation of New School Management Committees in Balrampur s Basic Education Institutions

बलरामपुर-1825 परिषदीय विद्यालयों में एसएमसी का कार्यकाल पूरा, एक दिसंबर से नई स्कूल मैनेजमेंट कमेटी होगी प्रभावी

बलरामपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का नया गठन होना है। 1825 विद्यालयों में 15 सदस्यीय समितियों का गठन होगा, जिसमें 11 सदस्य अभिभावक होंगे। नई समितियाँ 1 दिसंबर से प्रभावी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 23 Nov 2024 06:48 PM
share Share

बलरामपुर। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन नए सिरे से होना है। यह गठन जिले के 1825 परिषदीय एवं कस्तूरबा स्कूलों में होगा, इसमें 15 सदस्य होंगे। इसमें 11 सदस्य अभिभावक एवं चार सदस्य में प्रधानाध्यापक, एएनएम, स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचित सदस्य एवं जिलाधिकारी से नामित एक लेखपाल शामिल होंगे। जिले में 1165 प्राथमिक, 263 उच्च प्राथमिक एवं 386 कंपोजिट स्कूल संचालित हैं। इसके अलावा 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चल रहे हैं। इन सभी विद्यालयों में दो वर्ष बाद शासन से नए सिरे से स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाएगा। यह गठन नवंबर माह के अन्त तक प्रत्येक दशा में पूरा किया जाना है। एक दिसंबर से नई कमेटी प्रभावी होगी। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी गठन का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था संचालक को प्रभावी बनाना है। एसएमसी के ऊपर विद्यालय की व्यवस्था से लेकर विद्यालय की कार्य प्रणाली का अनुश्रवण करना होता है। इसके साथ-साथ विद्यालय के विकास की योजना बनाने शिक्षक एवं बच्चों की विद्यालय में उपस्थित गुणवत्ता पर शिक्षा की व्यवस्था में सहयोग करने की भी जिम्मेदारी होती है। पूर्व में गठित समितियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में नए सिरे से गठन करने का निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षाधिकारियों के साथ प्रधानाध्यापकों को जारी किया है।

बाक्स

नए एसएमसी कार्यकारिणी में होंगे 15 सदस्य

परिषदीय विद्यालयों में गठित होने वाली स्कूल प्रबंधन समिति में कुल 15 सदस्य होंगे। इसमें 11 सदस्य के रूप में अभिभावक को शामिल किया गया है। शेष चार सदस्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एएनएम स्थानीय प्राधिकारी से निर्वाचित सदस्य एवं जिलाधिकारी की ओर से नामित एक लेखपाल को बनाया जाएगा। नई कमेटी एक दिसंबर से कार्य करना शुरूकरेगी।

बाक्स

विभाग के फरमान पर स्कूलों में शुरू हुआ एसएमसी गठन

जिले के 1825 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन प्रक्रिया शुरू हो गई है। खंड शिक्षाधिकारियों की निगरानी में प्रत्येक विद्यालयों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन होगा। नई कमेटी में 15 सदस्य होंगे। 30 नवंबर तक प्रत्येक दशा में कमेटी का गठन कर एक दिसंबर से नई कमेटी को प्रभावी करनी है।

कोट

बेसिक शिक्षा निदेशालय से परिषदीय विद्यालयों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो रहा है। नई कमेटी का गठन कर उसे एक दिसंबर से पूरी तरह से प्रभावी करना है। विद्यालय प्रबंध समिति के गठन का निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दिया गया है। स्कूलों में प्रबंध समिति का नए सिरे से गठन कार्य शुरू कर दिया गया है।

शुभम शुक्ला बीएसए बलरामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें