फाइल.2
धी-तूफान से बाधित रही विद्युत आपूर्ति, लोगों को उठानी पड़ी परेशानी बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद दो दिनों से हो रही बरसात का फसलों पर मिलाजुला असर पड़ा...
पेज नंबर तीन की प्रस्तावित लीड-------
सचित्र-13बीएलपी08-बुधवार देर रात आसमान में चमकती बिजली
जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बरसात से फसलों पर मिलाजुला असर, गन्ने की फसल को पहुंच रहा फायदा
आंधी-बरसात से आम व सब्जी की फसल को हो रहा नुकसान
हुआ नुकसान
बेमौसम बरसात व तेज हवाओं के चलने से तमाम टीन सेड व गिरे पेड़
आंधी-तूफान से बाधित रही विद्युत आपूर्ति, लोगों को उठानी पड़ी परेशानी
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
दो दिनों से हो रही बरसात का फसलों पर मिलाजुला असर पड़ा है। बरसात से एक ओर जहां गन्ना फसल को फायदा पहुंचा है, वहीं आम व सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बुधवार देर रात बेमौसम बरसात के साथ तेज हवाओं के चलने से तमाम टीन सेड, बिजली पोल तथा पेड़ गिर गए। कई मार्गों पर पेड़ गिरने व जलभराव होने से आवागमन बाधित हो गया।
पिछले दो दिनों से रात में तेज हवाओं के साथ बरसात हो रही है। बरसात से सूख रही गन्ना फसल को लाभ मिला है। वहीं आम व सब्जी के किसानों के लिए बरसात चिंता का विषय बन गया है। बुधवार देर रात आसमान में काले बादल छा गए। जिसके बाद तेज हवाएं चलने लगी। कई जगहों पर पेड़ गिर गए और जोरदार बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के चलने से कई स्थानों पर बिजली के तार गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। तेज हवाओं के कारण आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। बागों में आम टूटकर बिछ गए हैं। किसान गिरे हुए आमों को औने-पौने दामों में बेचकर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं। धर्मपुर निवासी रामसजीवन ने बताया कि आम के टिकोरे तेज हवा के कारण टूटकर गिर गए। जिससे आम की बागवानी करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है। टेंगनहिया निवासी इलाही ने बताया कि सरदारगढ़ कल्ला भट्ठा मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिससे आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा। नरायनपुर निवासी ध्रुव चंद्र शुक्ल ने बताया कि सड़क के किनारे उन्होंने किराने की दुकान खोल रखी थी। रात में तेज हवाओं के चलने से टीन सेड उजड़ गए। जिससे दुकान का सामान भीग गया है। रामखेलावन, प्रभुनाथ व मालिकराम ने बताया कि गन्ना किसानों को बरसात से फायदा हुआ। नगर निवासी अश्वनी त्रिवेदी, राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि बरसात से नगर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि नगर पालिका कर्मियों की ओर से सुबह नाले की सफाई करने पर शहर का पानी निकल सका। तेज आंधी के चलने से कई स्थानों पर विद्युत पोल गिर गए, जिससे आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली विभाग के कर्मियों की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
बाक्स-
निचले स्थलों पर हुआ भारी जलभराव
मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कस्बों व बाजारों के निचले स्थानों पर जल निकासी की सुविधा न होने से हल्की सी बरसात में जलभराव हो जाता है। जलभराव होने से लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। हरिहरगंज बाजार निवासी राजीव गुप्ता, सर्वेश शुक्ल ने बताया कि बाजार में बनी सड़क काफी नीचे हैं। जिससे वर्षाकाल में सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है। जलनिकासी की सुविधा न होने के कारण पानी लोगों के घरों व दुकानों के सामने भरा रहता है। बुधवार रात हुई बारिश से नगर के पहलवारा, तुलसीपार्क व पूरबटोला आदि कई रिहायसी इलाकों में भारी जलभराव हो गया। नगर वासियों का कहना है कि लंबे समय से नगर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण इस समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। यही नहीं बरसात का गंदा पानी कई लोगों के घरों में पहुंच गया। लोगों ने नगर पालिका से जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
बाक्स-
वर्षा से गन्ना फसल को हुआ लाभ
बेमौसम हुई बरसात से जिले के असिंचित क्षेत्रों के किसानों को लाभ पहुंचा है। जिले में हर्रैया सतघरवा, पचपेड़वा व गैंसड़ी तथा तुलसीपुर तहसील के अधिकांश क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा नहीं है। यहां के किसानों की खेती भगवान भरोसे होती है। किसानों के मुताबिक गन्ने की फसल की गुड़ाई के बाद सिंचाई करने की आवश्यकता थी। किसान गन्ने की फसल की सिंचाई करने के जुगाड़ में लगे थे। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन थे, उन्होंने किसी तरह से इंतजाम करके फसल की सिंचाई कर दी थी। वहीं असिंचित क्षेत्रों के किसान भगवान भरोसे बैठे थे। जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार बताते हैं कि बरसात का मिलाजुला असर रहा है। गन्ने की फसल को काफी फायदा पहुंचा है। बरसात से खेतों में नमी आ गई है। जो किसान ढैंचा व सब्जी की बुवाई करना चाहते हैं। बरसात होने के कारण खेतों में पर्याप्त नमी आ गई हैं। वे बुवाई कर सकते हैं।
सचित्र-13बीएलपी02-नगर के सरायफाटक पर गुरुवार को सेवई खरीदते लोग
सचित्र-13बीएलपी03-नगर के मुख्य बाजार में गुरुवार को उमड़ी भीड़
ईद को लेकर दिखा उत्साह, लोगों ने की जमकर खरीदारी
पर्व
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
रमजान का अंतिम दिन होने से जिले में चारों तरफ ईद-उल-फितर का उत्साह है। लोगों को अब चांद के दीदार का इंतजार है। शुक्रवार को ईद मनाई जानी है। इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई तैयारी में जुटा हुआ है। आंशिक कर्फ्यू होने के बावजूद गुरुवार को बाजार में लोगों की काफी भीड़ जुटी रही।
ईद पर्व पर लजीज पकवान को लेकर महिलाओं एवं नए कपड़े की खरीदारी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। गुरुवार को कोरोना कर्फ्यू होने के बाद भी दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिलाएं सेवई व मेवा की खरीदारी करती नजर आई। नगर के मुख्य बाजार वीर विनय चौराहा से लेकर चौक तक अधिक चहल-पहल दिखी। कपड़े की दुकानों के खुलते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भी ईद पर्व के मद्देनजर काफी चहल-पहल दिखी। हरिहरगंज, ललिया, मथुरा, तुलसीपुर व उतरौला आदि स्थानों पर कोरोना कर्फ्यू होने के बाद भी लोग खरीदारी करते नजर आए। आंशिक कर्फ्यू होने के बावजूद गुरुवार को बाजार गुलजार दिखे। लोग कोविड प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना ही बाजारों में खरीदारी करते नजर आए। लजीज पकवान से त्योहार को यादगार बनाने के लिए महिलाएं सेवई व मेवा की खरीदारी करती दिखाई पड़ी। बच्चों ने कपड़े-जूते आदि की जमकर खरीदारी की। वीर विनय चौराहा से लेकर सरायफाटक व चौक बाजार तक खरीदारों की भीड़ दिखी। सेवई व मेवा के साथ लोगों ने नए पकड़े भी खरीदे।
बाक्स-
खरीदारों ने नहीं रखा कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान
आंशिक कर्फ्यू होने के बावजूद भी ईद पर्व की तैयारी को लेकर लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई। दुकानों पर एक-दूसरे से सटकर लोग खड़े रहे। किसी भी दुकान पर शरीरिक दूरी का अनुपालन होता नहीं दिखा। दुकानदार अपने सामान को बेचने में व्यस्त रहे। प्रशासन की ओर से भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कोई सख्ती नहीं दिखाई गई। स्थिति यह थी कि गुरुवार को सुबह से ही जिला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में खरीदारों की भारी भीड़ थी। खरीदारी के चक्कर में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भूल गए। दुकानों पर झुंड बनाकर लोग खरीदारी करते देखे गए। लोगों का कहना था कि महामारी के इस दौर में त्योहार के दौरान भी लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए, जो यहां के लोग नहीं कर सकें। पुलिस प्रशासन ने भी हर दिन की तरह गुरुवार को सख्ती नहीं दिखाई। जिससे लोगों ने बेखौफ होकर बाहर निकलकर खरीदारी की।
अधिवक्ता ले सकते हैं राहत कोष से पांच हजार का ऋण
महामारी
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
गुरुवार को कलेक्ट्रेट संघ भवन में अधिवक्ता आपदा राहत समिति के कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना काल में आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे अधिवक्ता आवेदन करके पांच हजार रुपए तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता हरिराम पांडेय ने की।
कलेक्ट्रेट बार संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व जिला बार संघ अध्यक्ष सत्यदेव तिवारी ने बैठक में कहा कि कोरोना काल में तमाम वकीलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई अधिवक्ता ऐसे हैं, जिनकी आमदनी पूरी तरह से बंद है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन अधिवक्ताओं को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वे आवेदन करके पांच हजार रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। ऋण की धनराशि संबंधित अधिवक्ता के मरणोपरांत मिलने वाली सहायता राशि में से कटौती की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि दीवानी कचहरी के राहत कोष में तैनात कर्मचारी को हटाया जाए। न्यायालय खुलने पर नई तैनाती की जाएगी। इस अवसर पर रमेश चंद्र त्रिपाठी, अभिषेक उपाध्याय, सिद्धार्थ पांडेय, राजेश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, मयंक श्रीवास्तव, दुर्गेन्द्र पाठक व मृर्गेन्द्र उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आवश्यक मामलों की न्यायालयों में होगी सुनवाई
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना काल में न्यायालयों में मात्र आवश्यक मामलों पर ही सुनवाई होगी। इसके अलावा कलमबंद बयान भी दर्ज किया जाएगा। अन्य सभी मामलों में 21 मई तक अग्रिम तिथि लगा दी गई है। जिला जज शेषमणि ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में नए आवश्यक प्रकरण जैसे जमानत व रिलीज प्रार्थना पत्र एवं 164 का कलमबंद बयान व रिमांड संबंधी प्रकरणों पर ही सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यालय एवं बाह्य स्थित न्यायालय, उतरौला व ग्राम न्यायालय तुलसीपुर में नए प्रकरणों को छोड़कर अन्य सभी दीवानी व फौजदारी मामलों में तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।
सचित्र-13बीएलपी01-
बच्चे तो होते हैं मन के सच्चे। यह तस्वीर है सदर ब्लाक के ग्राम सोनार की। बुधवार देर रात आई आंधी-पानी से आम के बगीचे में लगा आम टूटकर गिर गया। छोटे-छोटे बच्चे कोरोना के चिंता न करते हुए बाग में पहुंच गए। बच्चे बाग से आम इकट्ठा कर घर ले गए। बच्चों के चेहरे पर कोरोना की चिंता नहीं बल्कि खुशी की लहर दिखाई पड़ रही थी।
फोटो केके तिवारी.....
व्यापार मंडल अध्यक्ष के पुत्र पर दस हजार का जुर्माना
हुई कार्रवाई
व्यापार मंडल अध्यक्ष के बड़े पुत्र बेच रहे थे कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिंथेटिक मिठाई
तुलसीपुर में इसके पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, फिर भी नहीं किया सुधार
तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय बाजार के राम जानकी मंदिर में खुलेआम मिठाई के नाम पर सिंथेटिक मिठाई रूपी जहर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी आर्य के बड़े पुत्र की ओर से बेचा जा रहा था। कोविड-19 के तहत पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। इसके एक माह पूर्व उसके विरुद्ध एक हजार रुपए का जुर्माना हुआ था। पुन: पकड़े जाने पर 50 हजार रुपए जुर्माना करने की चेतावनी उसे दी गई है।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी आर्य हमेशा लंबी-लंबी बाते करते हैं, लेकिन उनके ही पुत्र द्वारा नगर क्षेत्र में जानलेवा मिठाइयां बेची जा रही थी। सिंथेटिक मिठाइयां बेचना अपराध की श्रेणी में आता है। व्यापारी नेता के पुत्र द्वारा किया गया ऐसा कृत्य बेहद शर्मनाक हैं। इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। नगर वासियों का कहना है कि रामजी आर्य नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं, तो कल से व्यापारी नेता उनके पक्ष में विलाप करना शुरू कर देंगे। लेकिन आम जनमानस को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपदा के इस समय में ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए, जो हमारे जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। वह चाहे जो हो। कस्बा इंचार्ज अयोध्या सिंह ने बताया कि राम जानकी मंदिर पर सिंथेटिक मिठाई की बिक्री की सूचना मिल रही थी। बताया कि यह मिठाइयां लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं। इन मिठाइयों के सेवन से लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बताया कि सिंथेटिक मिठाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद प्रशासनिक अमले की लापरवाही व फूड इंस्पेक्टर की मिलीभगत से यह खुलेआम बिक रही हैं। उप जिलाधिकारी विनोद सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। संबंधित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।