पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों का होगा फार्मर पंजीकरण
Balrampur News - फर्जीवाड़े पर नकेल बलरामपुर, संवाददाता। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे
फर्जीवाड़े पर नकेल बलरामपुर, संवाददाता।
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना होगा। 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नए वर्ष से नहीं मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि में हो रही धांधली को रोकने के लिए शासन ने 31 दिसंबर तक हर हाल में फार्मर रजिस्ट्री कराने का निर्देश दिया है। जिले में दो लाख 54 हजार किसान पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। कृषि विभाग ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने की तैयारियां शुरू कर दी है।
कृषि विभाग के मुताविक जिले में इस समय तीन लाख किसानों के सापेक्ष दो लाख 54 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए कृषि विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनपद के सभी राजस्व गांवों में फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक का रोस्टर निर्धारित किया गया है। रोस्टर के मुताविक कृषि, राजस्व, उद्यान, गन्ना, पंचायती राज, जिला विकास, एनआरएलएम विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों की ओर से राजस्व गांवों में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग ने किसानों से अपील किया है कि वे अपने राजस्व ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कैम्प में अपना आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाइल के साथ पहुंचकर अपना फार्मर रजिस्ट्री जनरेट करा लें। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए राजस्व विभाग के भूलेख डाटावेस को समेकित किया जाएगा। इसमें समान नाम व पिता के नाम वाले किसानों का डाटा ऑनलाइन भेजा जाएगा। प्रदेश स्तर पर इस डाटा का प्रयोग कर फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाएगी। फार्मर रजिस्ट्री में किसान एवं उसके पिता का नाम, स्वामित्व वाले गाटा संख्या, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार संख्या एवं ई-केवाईसी विवरण आदि दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।