Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरFarmers in Balrampur Struggle for Seeds Due to Aadhaar Update Issues

आधार अपडेट न होने से बिना बीज के लौट रहे किसान

समस्या बलरामपुर, संवाददाता। जिले में गेहूं, सरसों, मसूर आदि रबी फसलों के बोवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 13 Nov 2024 05:56 PM
share Share

समस्या बलरामपुर, संवाददाता।

जिले में गेहूं, सरसों, मसूर आदि रबी फसलों के बोवाई का मुख्य समय चल रहा है। कृषि केंद्रों पर बीज भी उपलब्ध हैं। लेकिन किसानों का पंजीयन आधार अपडेट न होने से उन्हें बीज नहीं मिल पा रहे हैं। बिना बीज के ही किसानों को कृषि केन्द्रों से लौटना पड़ रहा है। जिसके चलते इस बार प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) मशीन से केंद्रों पर बीज की बिक्री की जा रही है। पीओएस मशीन उन्हीं किसानों का अंगूठा लग रहा है, जिनका विभाग के दर्शन पोर्टल पर पंजीकरण के साथ आधार अपडेट है। बाकी किसानों को केंद्र से बिना बीज लेकर वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं सरकारी आंकड़ों में 40 हजार किसानों को वर्तमान समय में बीज मिल सकता है।

पीओएस मशीन पर 2021 से पहले के ऐसे किसानों का विवरण मिल रहा है, जिनका आधार अपडेट है। दर्शन पोर्टल पर पंजीकरण होने के बाद यदि आधार अपडेट नहीं है तो बीज नहीं मिलेगा। पिछले वर्ष तक किसानों को बीज पर अनुदान उनके बैंक खाते में दिया जाता था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले करीब दो लाख 65 हजार लाभार्थी हैं। सभी को आसानी से बीज मिलता था, लेकिन इस बार पीओएस मशीन से वितरण होना किसानों के सामने नई परेशानी लाकर रख दी है। सरकारी बीज गोदाम से बीज न मिलने पर किसान निजी विक्रेताओं से खरीद करने का मजबूर हैं। हालांकि विभाग किसानों के पंजीकरण और आधार सत्यापन के लिए गोदामों पर ही काउंटर खोलने का दावा कर रहा है। इस काउंटर पर किसान अपना आधार नंबर बताकर सत्यापन करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए किसान को जन सुविधा केंद्र जाना होगा।

बीज गोदाम पर बने काउंटर पर आधार नंबर देने वाले किसानों का सत्यापन एक से दो दिन में कर दिया जाता है। प्रतिदिन करीब 150 किसानों का आधार सत्यापन किया जा रहा है। पीओएस मशीन से किसानों को बीज तभी मिलेगा जब उनके आधार का सत्यापन हुआ रहेगा। केन्द्रों पर बीज एवं उर्वरक की कमी नहीं है। दो हजार क्विंटल गेहूं बीज की मांग और की गई है जो इसी सप्ताह में मिल जाएगा।

नरेंद्र कुमार, उप निदेशक कृषि बलरामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें