फार्मर रजिस्ट्री करवाने में लोग हो रहे परेशान
Balrampur News - बलरामपुर में किसान रजिस्ट्री कराने में सर्वर बाधा बन रहा है। किसान कैम्प और जन सेवा केन्द्रों का चक्कर लगा रहे हैं। 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री न होने पर किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। उप...
बलरामपुर। फार्मर रजिस्ट्री कराने में सर्वर बाधा बन रहा है। किसान रजिस्ट्री करवाने के लिए गांव में में लगने वाले कैम्प व जन सेवा केन्द्र का चक्कर लगा रहे हैं। कृषि विभाग एग्री स्टैक योजना के तहत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री करा रहा है। 31 दिसम्बर तक जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी उन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा। किसान फार्मर रजिस्टर कराने के लिए कैम्प व जन सेवा केन्द्रों का चक्कर काट रहे हैं। फार्मर रजिस्ट्री में किसानों के नाम पिता का नाम, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नम्बर, उनके मालिकाना हक वाले गाटा संख्या, सह खातेदार, गाटे में उसका हिस्सा आदि का विवरण दर्ज किया जाना है। आधार कार्ड व अन्य कागजों में नाम अलग अलग होना, आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर न जुड़ा होने के कारण में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के दौरान किसानों को होने वाली परेशानियों के सम्बंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।