Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsExcitement in Balrampur Rs 25 Crore Allocated for Medical College in UP Budget 2025-26

मेडिकल कॉलेज को मिले 25 करोड़, जिलेवासियों में खुशी

Balrampur News - बलरामपुर में 2025-26 के राज्य बजट में चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 25 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। इस बजट का स्वागत व्यापारी, युवा, छात्र और किसान कर रहे हैं। राज्य सरकार ने बजट को समावेशी बताया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 20 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज को मिले 25 करोड़, जिलेवासियों में खुशी

सौगात बजट को लेकर व्यापारी, युवाओं, छात्रों व किसानों में दिखा उत्साह, आम आदमी ने की सराहना

प्रदेश के बजट में मिले 25 करोड़ से मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को कराया जाएगा पूरा

सत्ता पक्ष ने बजट को सराहा तो विपक्ष ने कहा कि हुई खानापूर्ति

बलरामपुर, संवाददाता।

राज्य बजट 2025-26 में बलरामपुर को भी सौगात मिली है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए सरकार ने 25 करोड़ रुपए दिए हैं। इससे मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित कार्यों को कराया जाएगा। इसी तरह बजट में कई अन्य घोषणाएं भी की गई हैं जिससे किसान, व्यापारी सहित अन्य वर्गों के लोग भी उत्साहित हैं। सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार के इस बजट को एक समावेशी बजट बताते हुए इसकी सराहना की है।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जैसे ही बजट भाषण पेश किया लोगों की निगाहें उन पर टिक गईं। लोगों ने टेलीविजन पर सामूहिक रूप से बजट भाषण को देखा और सुना। बजट में बलरामपुर के लिए सबसे खास बात यह रही कि चिकित्सा महाविद्यालय को 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यहां यह बताना आवश्यक है कि बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 300 बेड के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण हो चुका है। इस मेडिकल कॉलेज में उसके बगल स्थित 166 बेड के संयुक्त जिला चिकित्सालय को समाहित किया गया है। साथ ही सौ बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट भी निर्माणाधीन है। इस प्रकार कुल मिलाकर यह मेडिकल कॉलेज 566 बेड का होगा। मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक, छात्रावास, प्रशासनिक भवन, प्रोफेसर्स आवास के साथ साथ 20 विभागों के ओपीडी कक्ष बनाए जाने हैं। माना जा रहा है कि बजट में राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज को जो 25 करोड़ रुपए दिए हैं उससे अधूरे कार्यों को कराया जाएगा जिससे मेडिकल कॉलेज का संचालन शीघ्र शुरू हो सके। मेडिकल कॉलेज को मिले बजट से जिलावासियों के साथ साथ चिकित्सा जगत से जुड़े लोग भी उत्साहित हैं। लोगों का कहना है कि बजट मिलने से अधूरे कार्यों में तेजी आएगी। मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू होने से जिलेवासियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिलेगा।

युवा, महिला, किसान व गरीबों को समर्पित है यह बजट

राज्य सरकार के इस भारी भरकम बजट पर हिंदुस्तान ने लोगों की प्रतिक्रियाएं भी इस पर लीं। बजट पर लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखते हुए इसे सर्व समावेशी बताया। लोगों ने कहा कि यह बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा गरीबों को समर्पित है। धार्मिक स्थलों के विकास पर जोर देने के साथ-साथ सरकार ने इन्फ्राइंस्ट्रक्चर पर फोकस किया है। लोगों ने कहा कि यह खुशी की बात है कि यूपी बीमारू प्रदेश के दायरे से बाहर आया है। पीएम सम्मान निधि के लिए भी सरकार ने बजट दिया है। एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा मिलता रहेगा। औद्योगिक क्षेत्र के विकास में भी नए आयाम दिखाई पडे़ंगे। लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयास से उत्तर प्रदेश में काफी निवेश प्राप्त हुआ है जिससे युवाओं के सामने रोजगार के अवसर प्राप्त बढ़ेंगे। लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। लोगों ने कहा कि प्रदेश में संगठित अपराध का सफाया करने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। लोगों ने कहा कि मुफ्त डायलिसिस सुविधा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना, चिकित्सा शिक्षा, आयुष्मान भारत एवं आयुर्वेदिक यूनानी अस्पतालों पर सरकार ने ध्यान दिया है जो बेहतर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें