Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsEnglish Quiz Competition Held at Saraswati Shishu Vidya Mandir

इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मिला सम्मान

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता आयोजित की

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 20 Feb 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मिला सम्मान

बलरामपुर, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पांचवी से आठवीं कक्षा तक प्रत्येक में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रिंसिपल बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का परिणाम विद्यालय प्रबंधक डॉ सतीश सिंह की मौजूदगी में घोषित किया गया। इसमें पांचवी कक्षा में प्रथम स्थान पर खुशी एवं शिव, द्वितीय स्थान पर चार्बी, ईशान्वी तथा तृतीय स्थान पर ईशान व शिवानी सफल रहे हैं। छठी कक्षा में प्रथम स्थान सुशांत एवं निखिल, द्वितीय स्थान इशिका एवं प्रगति तथा तीसरा स्थान यश भूषण को मिला। सातवीं कक्षा में पहला स्थान हिमांशु, लकी एवं शिवानी, द्वितीय स्थान अलंकृत, अर्पिता एवं तृतीय स्थान देवांश, विमलेश व सृष्टि को मिला। इसी तरह आठवीं कक्षा में पहला स्थान शगुन व अनन्या, द्वितीय स्थान जय परमेंद्र, रूद्र एवं तीसरा स्थान अभिषेक, कार्तिक व आयुष को मिला। सभी सफल छात्रों को विद्यालय प्रबंधक डॉ सतीश सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा इंडो नेपाल मैत्री महोत्सव में कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना चौहान व द्वितीय आदर्श मिश्रा को मिलने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी अशोक पाठक आदि ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें