Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरEmpowering Education One-Day Seminar on Nipun Bharat Mission in Maharajganj

बलरामपुर-ग्राम पंचायतों के विकास एवं स्कूलों के कायाकल्प पर हुई चर्चा

महराजगंज के कौवापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में निपुण भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधान और शिक्षकों का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह विक्की ने तालमेल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 23 Nov 2024 06:52 PM
share Share

महराजगंज तराई, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र कौवापुर में निपुण भारत मिशन ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ग्राम प्रधान व शिक्षकों का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की को बीईओ स्वामीनाथ ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रवीण सिंह विक्की ने कहा कि शिक्षक एवं प्रधान का अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने की शैली होती है जो आपसी तालमेल से ग्राम पंचायत के विकास व विद्यालयों का कायाकल्प कर बेहतर एवं सुंदर बनाने का कार्य करें। दोनों में आपसी तालमेल होने से सरकार की योजना धरातल पर दिखने को मिलेगी। बीईओ स्वामीनाथ ने कहा कि विद्यालय में अच्छा माहौल बनाने के लिए सभी का योगदान बहुत जरूरी है। सरकार के उद्देश्य को ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए प्रधान व शिक्षक का ताल मेल होना जरूरी है। अगर अच्छे माहौल में बच्चों को शिक्षा के साथ आधुनिक तरीके से बेहतर व सुंदर व्यवस्था होगी तो कायाकल्प जरूर होगा। प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र, मोहम्मद शौकत, पंकज जायसवाल, अशोक गौतम, राकेश, अखिलेश वर्मा, विकास यादव, जय श्रीराम सिंह यादव, अमित गुप्ता, कुसुम कुमारी व प्रियंका गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें