बहराइच: सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
Balrampur News - एक सप्ताह पूर्व कल्पीपारा रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल बुजुर्ग कन्नौजी लाल शुक्ला की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सोमवार सुबह मृत्यु हो गई। उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया...
एक सप्ताह पूर्व कल्पीपारा रोड पर वाहन की टक्कर से हुए थे घायल जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था
बहराइच, संवाददाता। लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। उनका शव पैतृक गांव लाया जाएगा। खैरीघाट थाने के लौकिहा के मजरे पंडित पुरवा निवासी कन्नौजी लाल शुक्ला पुत्र राम जियावन शुक्ला को 25 नवम्बर को जब वह साइकिल से कल्पीपारा कालोनी की ओर जा रहे थे। मिल के पास किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे। जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। सोमवार सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।