तुलसीपुर चीनी मिल का छात्रों ने किया अध्ययन
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के कंपोजिट स्कूल विशंभरपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के कंपोजिट स्कूल विशंभरपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें 28 छात्रों की टोली को बलरामपुर चीनी मिल यूनिट तुलसीपुर के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर से जुड़े जंगल का भ्रमण कराया गया।
प्रधानाध्यापक सकत राम ने शैक्षिक भ्रमण टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय टीम शिक्षकों के साथ तुलसीपुर चीनी मिल पहुंचकर वहां के सहायक प्रबंधक आशीष सिंह से मुलाकात की। उन्होंने तकनीकी टीम को चीनी मिल का भ्रमण करने का निर्देश दिया। छात्रों ने बड़ी-बड़ी मशीन व गन्ने से बनने वाले उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद टीम जरवा होकर इंडो नेपाल बॉर्डर पहुंची। बॉर्डर पर एसएसबी जवानों से बच्चों ने सरहद संबंधी विभिन्न मुद्दों को साझा करते हुए उनसे जानकारी हासिल की। शिक्षक व छात्र बॉर्डर पर जांच कराकर कोयला बास जंगल, झील, झरना व पहाड़ देखकर काफी खुश हुए। प्रधानाध्यापक सकत राम ने बच्चों को बॉर्डर से जुड़े स्थलों के साथ पहाड़ पर औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भ्रमण टीम में अध्यापक सुनीता पांडेय, नीलम पांडेय, रीना वर्मा, शिवचरण लाल, सतीश चंद्र आदि शिक्षकों की टीम ने प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर बच्चों से पहाड़ झरना झील आदि पर विभिन्न बिंदुओं को साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।