50 छात्रों की टीम ने थ्री डी शो का भी लिया आनंद
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। सदर शिक्षा क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट स्कूल घुसाह के 50 छात्रों
बलरामपुर, संवाददाता। सदर शिक्षा क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट स्कूल घुसाह के 50 छात्रों की टीम को आंचलिक विज्ञान नगरी का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण टीम को हरी झंडी दिखाकर जिला समन्वयक मोहित देव त्रिपाठी ने लखनऊ के लिए रवाना किया।
शैक्षिक भ्रमण टीम की अगुवाई शिक्षिका प्रतिमा सिंह ने करते हुए लखनऊ के आंचलिक विज्ञान नगरी पहुंची। बच्चे विज्ञान नगरी को देखकर काफी खुश हुए। विभिन्न जिज्ञासाओं की सहयोगी अध्यापकों एवं आंचलिक नगरी में उपस्थित गाइड से जानकारी ली। छात्रों की टीम ने वैज्ञानिक उपकरण ऑन के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर शैक्षिक भ्रमण का आनंद लिया। शैक्षिक दल को भ्रमण के लिए बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल एवं खंड शिक्षाधिकारी अशोक पाठक ने अनुमति देकर बच्चों को आंचलिक नगरी ले जाने पर शुभकामनाएं दी। बच्चों ने विज्ञान से जुड़े उपकरण एवं विभिन्न उपकेंद्रों का भ्रमण कर वहां के बारे में विस्तार से जानकारी ली। विज्ञान नगरी में छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न नियमों को देखा एवं विभिन्न प्रकार के उपकरणों का इस्तेमाल भी किया। उसके बाद छात्रों ने 3डी शो का आनंद लिया। छात्रों में एक्सपोजर विजिट के दौरान खूब मस्ती की। इस अवसर पर अध्यापिका प्रतिमा सिंह, आसमा, पूनम यादव, मोनिका श्रीवास्तव आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।