दुर्गा पूजा त्योहार की तैयारियों पर की गई बैठक
तुलसीपुर में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें 11 बिंदुओं के निराकरण की मांग की गई। अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने शोभायात्रा के दौरान स्ट्रीट लाइट, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था और नवरात्रि तक...
तुलसीपुर, संवाददाता। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति तुलसीपुर की बैठक हनुमानगढ़ी मंदिर पर आयोजित हुई। जिसमे सर्वसम्मति से जिलाधिकारी, सीओ, एसएचओ व ईओ नगर पंचायत को पत्र लिखकर 11 विंदुओ के निराकरण की मांग की गई। अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान स्ट्रीट लाइट व पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने की मांग की। प्रत्येक दुर्गा पंडालों पर साफ-सफाई, चूना छिड़काव व प्रमुख चौराहों पर पेयजल टैंकर एवं नगर पंचायत के अधीन सभी स्ट्रीट लाइटों पर प्रकाश की व्यवस्था कराने की बात कही। साथ ही नवरात्रि तक अंडा, मांस व मछली की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।