जिला स्तरीय युवा उत्सव में छात्रों ने बिखेरा जलवा
बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में नेहरू युवा केन्द्र व
बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में नेहरू युवा केन्द्र व युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कैडेट कोर व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मे जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जहां लोकगीतों व लोकनृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को साकार रूप देने के लिए युवाओं को सकारात्मक सोच व ऊर्जा के साथ आगे आने की आवश्यकता है। मुख्य नियंता प्रो. राघवेंद्र सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार, प्रशिक्षक नेहरू युवा केन्द्र जिलेदार पाण्डेय, बीइओ ज्ञान बाबू तिवारी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने स्वागत उदबोधन दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक प्रो. वीणा सिंह, डॉ राजीव रंजन व हर्षिता चौहान ने एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में काजल को प्रथम, आयुषी मिश्रा को द्वितीय एवं स्वरा सिंह को तीसरे स्थान के लिए चुना। वहीं एकल लोकगीत में मानसी चौहान को प्रथम, अंशिका उपाध्याय को द्वितीय एवं सौम्य पाण्डेय को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। समूह लोकगीत/लोकनृत्य में राशी तिवारी एन्ड ग्रुप को प्रथम, वैभवी एन्ड ग्रुप को द्वितीय तथा राज मिश्र एंड ग्रुप को तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 7000, 5000 व 3000 रुपए पुरस्कार के साथ प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसी तरह विज्ञान प्रदर्शनी, कविता लेखन, फोटोग्राफी, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों निर्धारित नकद, स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ मानसी पटेल, डॉ एसके त्रिपाठी, डॉ सुनील कुमार शुक्ल, डॉ वंदना सिंह, डॉ श्रद्धा सिंह, मणिका मिश्रा, मांडवी तिवारी व पारिजात त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।