Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरDirector General sought report of progress of schools from BSA

महानिदेशक ने बीएसए से विद्यालयों के प्रगति की मांगी रिपोर्ट

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद स्कूल शिक्षा मिशन महानिदेशक विजय किरण आनंद ने नौ बिंदुओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 15 May 2021 11:40 PM
share Share

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

स्कूल शिक्षा मिशन महानिदेशक विजय किरण आनंद ने नौ बिंदुओं पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से संबंधित प्रगति रिपोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बेसिक शिक्षाधिकारी से मांगी है। इनमें मुख्य रूप से कस्तूरबा शिक्षक व कर्मचारियों के नवीनीकरण, विद्यालयों में अवस्थापना संबंधी सुविधाएं, कार्मिकों की उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर अनिवार्य करने सहित स्कूलों के स्वीकृत निर्माण कार्य सेप्टिक टैंक, बाउंड्री वाल आदि शामिल है।

राज्य के स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बेसिक शिक्षाधिकारी से नौ बिंदुओं पर कस्तूरबा स्कूलों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। इनमें कस्तूरबा विद्यालयों में वार्डन, शिक्षक एवं कर्मचारियों की नवीन संविदा, जिले में संचालित समस्त कस्तूरबा विद्यालयों में अवस्थापना संबंधी सुविधाओं को अनिवार्य रूप से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड, कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत सभी कार्मिकों की उपस्थिति, वर्ष 2018-19 में स्वीकृत निर्माण कार्य सेफ्टी टैंक, बृहद मरम्मत, बाउंड्री वाल, हैंडपंप, फर्नीचर व टीएलएम संबंधी फोटोग्राफ आदि शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें