सड़क पर बिखरी गिट्टियां, राहगीर हो रहे चोटिल
Balrampur News - प्रदर्शन की चेतावनी तुलसीपुर, संवाददाता। नंदमहरा मार्ग को जोड़ने वाली ग्राम पंचायत बनकटवा कला
प्रदर्शन की चेतावनी तुलसीपुर, संवाददाता।
नंदमहरा मार्ग को जोड़ने वाली ग्राम पंचायत बनकटवा कला गांव के सड़क की स्थिति दयनीय है। पिपरहवा चौराहा, हर्रैया रोड से तुलसीपुर तहसील मुख्यालय तक जाने वाली एक मात्र सड़क है। सड़क की स्थिति स्थिति जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में खासा परेशानी उठानी पड़ती है। जल्द ही सड़क मरम्मत न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कुछ वर्ष पहले ही बनाई गई थी, लेकिन अब यह पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क की गिट्टियां बिखरी पड़ी हैं। जिसके चलते बाइक व साइकिल सवार आए दिन उसमें फंसकर चोटिल होते रहते हैं। मंगल प्रसाद, राजित राम, महेन्द्र कुमार, संजीत, मंटू आदि ने बताया कि मुख्यालय तक जाने के लिए एक मात्र सड़क है वह भी जर्जर व गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क से प्रतिदिन लगभग ढाई हजार लोगों का आना-जाना होता है। लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मत को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। ग्राम प्रधान मोईद खान ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। ग्रामीणों ने यह चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।