Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरDemand for Simplified Aadhaar Card Creation at Banks and Service Centers

जनसेवा केन्द्र व बैंकों को मिले आधार बनाने की जिम्मेदारी

मांग उतरौला, संवाददाता। आधार कार्ड को बैंकों एवं जनसेवा केंद्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 22 Oct 2024 06:14 PM
share Share

मांग उतरौला, संवाददाता।

आधार कार्ड को बैंकों एवं जनसेवा केंद्रों में नियमित रूप से बनवाए जाने की मांग को लेकर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मांग उठाई है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा।

दिए गए पत्र में गद्दी ने कहा है कि वर्तमान समय में देश के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अत्यावश्यक दस्तावेज बन चुका है। विद्यालयों में प्रवेश लेने से लेकर मतदान करने तक सभी स्थानों पर आधार कार्ड अनिवार्य रूप से मांगा जा रहा है। आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया प्रारंभिक समय में अत्यंत सरल थी, लो अब अत्यधिक जटिल हो चुकी है। इस समय स्थानीय क्षेत्र के डाकखाना में मात्र दो दिन ही आधार कार्ड बनाया जाता है, जिसके चलते लोगों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी रहती हैं। वहीं जनसंख्या के दबाव के कारण लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। तमाम बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश से लेकर बैंकों में खाता तक नहीं खुल पा रहा है। ऐसी दशा में आधार कार्ड को बनने की प्रक्रिया सरल एवं समयबद्ध करने को लेकर जनसेवा केंद्र, बैंक व डाकघरों में प्रति दिन बनवाए जाने पर परेशानियों से निजात पायी जा सकती है। लोकतंत्र सेनानी इरशाद अहमद गद्दी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आधार कार्ड बनाने के लिए जनसेवा केंद्र, बैंकों को अधिकार देने की मांग की है, ताकि सभी का समय से आधार बन सके, जिससे उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजनाओं का लाभ समय से मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें