Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDemand for Permanent Road to Newly Established ITI in Uttaroula
सड़क में पानी भरने से छात्र परेशान
Balrampur News - श्रीदत्तगंज के विकास खण्ड उतरौला में नवनिर्मित आईटीआई के लिए पक्की सड़क का अभाव है। कच्ची सड़क के कारण छात्रों और अभिभावकों को विद्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है, विशेषकर बरसात के दौरान। ब्लाक प्रमुख...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 2 April 2025 09:04 PM

श्रीदत्तगंज। विकास खण्ड उतरौला में नवनिर्मित आईटीआई में पठन पाठन शुरू होने के बाद मुख्य मार्ग से विद्यालय तक आने-जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। विद्यालय तक जाने के लिए कच्ची सड़क होने से छात्रों व अभिभावकों का विद्यालय में पहुंचना दूभर हो गया है। सबसे अधिक समस्या बरसात के समय रहती है। बरसात का पानी इस सड़क पर भर जाने से छात्रों का आवागमन दूभर हो जाता है। ब्लाक प्रमुख सोहरता ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पेहर रेहरा मार्ग से विद्यालय तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।