दस वर्षों में नहीं हो सका सीएचसी का लोकार्पण, अभी चल रहा निर्माण
Balrampur News - विडंबना सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रेहरा बाजार में लगभग पौने चार करोड़ की
विडंबना सादुल्लाह नगर, संवाददाता।
रेहरा बाजार में लगभग पौने चार करोड़ की लागत से निर्मित हो रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दस वर्ष बाद भी लोकार्पण नहीं हो सका। रेहरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सितंबर 2014 में शुरू हुआ था। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के युनिट 34 उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय बस्ती को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत जनवरी 2024 में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना था। जिसका निर्माण अब तक चल रहा है। सीएचसी का लोकार्पण न होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ के लिए दूर दराज भटकना पड़ता है। ग्रामीणों ने सीएचसी रेहरा बाजार के शीघ्र लोकार्पण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।