जमीन न मिलने से नहीं बन सका रोडवेज बस स्टेशन
Balrampur News - तुलसीपुर, संवाददाता। रोडवेज बस स्टेशन निर्माण की कवायद बीते 10 सालों से
तुलसीपुर, संवाददाता। रोडवेज बस स्टेशन निर्माण की कवायद बीते 10 सालों से पूरी नहीं हो रही है। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर होने की वजह से यहां प्रतिवर्ष लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। 10 साल से शासन ने बस स्टेशन की स्वीकृति दे रखी है। इसके लिए अभी तक प्रशासन जमीन का प्रबंध नहीं कर सका है। प्रशासन की उदासीनता के कारण रोडवेज बस अड्डे के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी। तुलसीपुर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, इटवा, बस्ती जिलों से लोग आते हैं। यात्रियों के लिए सीधे बस की आवश्यकता पड़ती है, बसों की संख्या भी यहां के लिए काफी कम है। इसका फायदा डग्गामार और निजी बस संचालक उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।