Corruption in Water Tank Construction Residents of Gasadi Ward 1 Suffer from Contaminated Water ग्रामीणों को शुद्ध पानी की दरकार, काम छोड़ संस्था फरार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsCorruption in Water Tank Construction Residents of Gasadi Ward 1 Suffer from Contaminated Water

ग्रामीणों को शुद्ध पानी की दरकार, काम छोड़ संस्था फरार

Balrampur News - विडंबना बलरामपुर, संवाददाता। नगर पंचायत गैसड़ी के वार्ड नम्बर-एक में पानी टंकी निर्माण में जिम्मेदारों

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 28 March 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों को शुद्ध पानी की दरकार, काम छोड़ संस्था फरार

विडंबना बलरामपुर, संवाददाता।

नगर पंचायत गैसड़ी के वार्ड नम्बर-एक में पानी टंकी निर्माण में जिम्मेदारों ने जमकर धांधली की है। वार्डवासियों की मानें तो पानी टंकी निर्माण में अब तक मात्र बोरिंग करके चाहरदीवारी ही खड़ी की जा सकी है। कार्यदायी संस्था मेसर्स दारा इको प्रोटेशन (जेवी) ने वर्ष 2024 में ही काम पूरा होने का बोर्ड लगा दिया है। करीब छह माह से पानी टंकी निर्माण का कार्य बंद है। वार्डवासियों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना, सपना ही रह गया। लोग दूषित पानी पीकर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। यही नहीं वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें कार्यदायी संस्था ने क्षतिग्रस्त ही छोड़ दिया है, जिसके चलते वार्डवासियों को आवागम में भी दिक्कतें हो रही हैं। वार्डवासियों ने पानी टंकी निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता सहित अन्य उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है।

गैसड़ी कस्बे को तीन साल पहले नगर पंचायत का दर्जा मिला है। हार्ड एरिया होने के कारण इस क्षेत्र में बोरिंग भी नहीं हो पा रही है। यहां के लोग बोरिंग के अभाव में अपनी खेती किसानी नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही इन्हें शुद्ध पेयजल के लिए भी भटकना पड़ता है। गैसड़ी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-एक सुगांव मझौली में करीब तीन हजार की आवादी निवास करती है। यह कस्बा पिछड़ा व दलित वर्ग का बाहुल्य है। अधिकांश लोग मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। क्षेत्र में बोरिंग न होने से वार्ड में सरकारी हैंडपंपों की संख्या भी कम है। लोग अपने घरों में छोटे हैंडपंप लगवाकर उसी के सहारे अपनी प्यास बुझाते हैं। छोटे हैंडपंप का पानी दूषित होने से लोग आए दिन बीमार होते रहते हैं। वार्ड के लगभग 40 प्रतिशत लोग दूषित पानी पीने से पेट के रोगी हो चुके हैं। वर्ष 2022-23 में पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू होने पर वार्डवासियों में शुद्ध पेयजल को लेकर आस जगी थी। कार्यदायी संस्था मेसर्स दारा ईको प्रोटेशन (जेवी) को पानी टंकी निर्माण का जिम्मेदारी मिली थी। शुरुआत में कार्यदायी संस्था ने बोरिंग कराकर चाहरदीवारी का निर्माण कराया। इसके बाद काम बंद कर दिया गया। संस्था ने वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खोदाई शुरू कर दी। रास्ते के बीचोबीच खोदाई करके संस्था ने पाइप लाइन बिछा दी। खोदी गई सड़कों को आस पास की मिट्टी से पाटकर जिम्मेदारी पूरी कर ली गई। कुछ दिन बाद ही खोदी गई सड़क गड्ढों में धंस गई, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। वार्ड के तमाम लोग धंसी हुई सड़क में फंसकर चोटिल हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।