कोरोना कर्फ्यू का नहीं दिख रहा असर

तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद शासन की ओर से कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 23 May 2021 03:03 AM
share Share

तुलसीपुर। हिन्दुस्तान संवाद

शासन की ओर से कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। कोरोना कर्फ्यू का स्थानीय आदर्श नगर पंचायत के बाजार में कोई असर नहीं दिख रहा है। सहालग का समय होने के कारण क्षेत्र में सुबह से दुकानें खुल जाती हैं। इसे देखते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सरकार से नगर में सभी दुकानों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोलने का आदेश देने की मांग की है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा है कि सहालग का समय चल रहा है। बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। कोरोना के कारण व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि या तो नगर में सभी दुकानें बंद करा दें या फिर सभी दुकानों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोलने की अनुमति दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें