स्टेडियम का नाम बदलने का कांग्रेसियों ने किया विरोध
सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला
सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता।
राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बनारस में स्थित सम्पूर्णानन्द स्टेडियम का नाम बदलने का लेकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि जब से मोदी की सरकार आई है तब से शहरों व रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का काम किया जा रहा है। पिछले वर्ष गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया। और अब बनारस में स्थित सम्पूर्णानन्द स्टेडियम का नाम बदला जा रहा है। डॉ सम्पूर्णानन्द एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ जनप्रिय नेता रहे हैं। और उनके आंदोलन के बदौलत ही बनारस का वैदिक नाम वाराणसी पड़ा था। कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल है, जो पुराने संस्थानों व प्रतिष्ठानों का नाम बदलकर लोगों को मन बहला रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध करने के साथ-साथ जन आंदोलन भी करेंगे, लेकिन अपने महापुरुषों के नाम को मिटाने नहीं देंगे। महासचिव विनय मिश्रा ने कहा कि जनता के कार्यों को करने के बजाय भाजपा सरकार नाम बदलने और चुनाव में धांधली करने का कार्य कर रही है। इस मौके मौके अफरोज खां, इबरार खां, धमेन्द्र मिश्रा, खलीलुल्लाह, अमिरिका प्रसाद, हफीजुल्ला, विश्वनाथ यादव, भीष्म सिंह, विशाल कश्यप, श्रीकांत मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।