Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरConcerns Over Poor Quality Construction in Bemihah Locals Demand Action

इंटरलॉकिंग में मानक विहीन कार्य कराने का आरोप, होगी जांच

बेमिहा ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग के कार्य पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। पीला ईट, घटिया सीमेंट और सफेद बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 20 Nov 2024 06:08 PM
share Share

पचपेडवा, संवाददाता। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत बेमिहा में इंटरलाकिंग का कार्य ग्राम प्रधान की ओर से कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इंटरलॉकिंग के दोनों तरफ सुरक्षा गार्डन के निर्माण में ही मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निर्माण में पीला ईट, सफेद बालू व घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं मानक के अनदेखी करते हुए जिम्मेदार गार्डन दीवार जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इंटरलॉकिंग में मजबूती न होने वह जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा। यह भी आरोप लगाया कि बगैर साफ-सफाई मिट्टी के ऊपर ही सुरक्षा गार्डन का निर्माण मसाला लगाकर किया जा रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि कार्य की जांच कराई जाएगी। मानक विहीन निर्माण पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें