मुख्यमंत्री योगी ने देवीपाटन शक्तिपीठ के गर्भगृह में विधिविधान से की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी देवी का पूजन किया। उन्होंने गौशाला में गोवंशों को गुड़ व हरा चारा खिलाया और थारू जनजाति के बच्चों से...
बलरामपुर, संवाददाता। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी का पूजन अर्चन किया। मंदिर के गर्भगृह में शक्ति की आराधना कर लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने मंदिर की गौशाला में जाकर गोवंशों को गुड़ व हरा चारा खिलाया। साथ ही थारू जनजाति छात्रावास के बच्चों से भी सीएम मुखातिब हुए। शक्तिपीठ की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुबह लगभग दस बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को बलरामपुर पहुंचे थे। सीएम ने शक्तिपीठ देवीपाटन में रात्रि विश्राम किया। रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह सीएम ने अष्टमी के दिन मां पाटेश्वरी देवी का विधिवत पूजन अर्चन किया। परम्परागत तरीके से मंदिर के गर्भगृह में जाकर सीएम ने करीब एक घंटे तक शक्ति की आराधना की। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था। मंदिर के पुजारी ने सीएम को पूजा कराई। पूजन के पश्चात सीएम ने हर बार की तरह इस बार भी मंदिर की गौशाला में गए, जहां पर उन्होंने गोवंशों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। साथ ही मंदिर में चल रहे थारू जनजाति छात्रावास के छात्रों से मुखातिब हुए। उनके पठन पाठन सम्बन्धी विषयों पर जानकारी ली। मंदिर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा मुख्यमंत्री ने लिया। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेशनाथ योगी ने मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। सुबह दस बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार सहित पूरा प्रशासनिक अमला शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पर डटा रहा।
अभेद रही शक्तिपीठ की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की तैनाती:मुख्यमंत्री की मौजूदगी के दौरान शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पूरी शक्तिपीठ की सुरक्षा अभेद थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थी। अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। खुफिया एजेन्सियां भी सक्रिय थी। एसएसबी के डाग स्कायड को भी परिसर में लगाया गया था। मेडिकल टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया था। तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेफ हाउस बनाया गया था। सुबह जब साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना हुए तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
सुबह ही शक्तिपीठ पर पहुंच गए थे जिले के जनप्रतिनिधि:मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण जिले के सभी जनप्रतिनिधि गुरुवार सुबह शक्तिपीठ पहुंच गए थे। सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू सहित भारी संख्या में भाजपाई देवीपाटन मंदिर पहुंचे हुए थे। लौटते हुए सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिवादन किया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा सकुशल सम्पन्न हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।