कस्तूरबा विद्यालयों की साफ सफाई रहेगी चाक चौबंद
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की साफ-सफाई के लिए शासन ने...
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की साफ-सफाई के लिए शासन ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। जिसके तहत प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय को 5750 तक की धनराशि देने का निर्णय लिया गया है।
जिले में 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के कारण करीब आठ माह से बेटियां स्कूलों से दूर हैं। विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति के पहले ही कस्तूरबा विद्यालयों की साफ-सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को फरमान जारी कर साफ सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस सम्बन्ध में बीएसए डॉ. रामचन्द्र ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों सहित विद्यालयों की वार्डन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कस्तूरबा विद्यालयों की साफ-सफाई कराई जाएगी। कक्षा कक्ष व डाइनिंग हॉल की सफाई कम से कम दिन में दो बार कराई जाएगी। बताया कि डॉरमेट्री की सफाई के लिए संबंधित डॉरमेट्री की पूर्णकालिक शिक्षिका को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विद्यालय के शौचालय की भी दिन में कम से कम दो बार सफाई कराने की व्यवस्था विभाग कर रहा है। परिसर में बने छात्रावास में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया है। परिसर की साफ-सफाई कराने की संपूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय वार्डन को दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार कस्तूरबा बेटियों के शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय में 5750 रुपए साफ सफाई के लिए अतिरिक्त धनराशि देने की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।