यज्ञ, हवन में पूर्णाहुति देकर की गई साधना
Balrampur News - पचपेड़वा में चैत्र नवरात्रि साधना संकल्प समारोह का आयोजन हुआ। गायत्री शक्तिपीठ पर यज्ञ हवन और विभिन्न संस्कारों के माध्यम से पूर्णाहुति की गई। समारोह में अवंतिका का जन्मदिवस, नेत्री का अन्नप्राशन और...

पचपेड़वा बलरामपुर। चैत्र नवरात्रि साधना संकल्प समारोह की पूर्णाहुति गायत्री परिवार पचपेड़वा की ओर से स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर यज्ञ हवन एवं विभिन्न संस्कारों के माध्यम से की गई। यज्ञ संस्कार गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा के परिव्राजक रामकुमार, गीत/संगीत अयोध्या के राजनाथ एवं भवानी प्रसाद द्वारा संपन्न कराया गया। साथ ही साथ अवंतिका का जन्मदिवस, नेत्री का अन्नप्राशन व प्रियंका चौधरी एवं मनीषा देवी का पुंसवन संस्कार भी कराया गया।
युग निर्माण मांटेसरी बाल विद्यालय के प्रबंधक गोपेश विश्वकर्मा, गायत्री परिवार पचपेड़वा के ट्रस्टी भानु प्रताप सिंह व नानक चंद अग्रवाल गायों के स्वास्थ लाभ के लिए भगवान रुद्र को आहुतियां समर्पित की गईं। समारोह में विशिष्ट उपस्थिति वरिष्ठ भानु प्रताप सिंह, राम लखन गुप्ता भवानी प्रसाद की रही। यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात परिजनों द्वारा कन्या पूजन के साथ व्रत का पारण मां भगवती भोजनालय में बने भोजन प्रसाद ग्रहण कर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।