अकीदत के साथ मनाया गया हजरत अली की योमे पैदाइश
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। जिले में रसूल हजरत मौला अली की यौमे पैदाइश पूरी अकीदत
बलरामपुर, संवाददाता। जिले में रसूल हजरत मौला अली की यौमे पैदाइश पूरी अकीदत के साथ मनाई गई। मंगलवार को सुबह जुलूस-ए-मौला ए अली निकाला गया। जुलूस के दौरान या अली मौला, मौला अली की सदाएं गूंजती रही।
नगर के मोहल्ला पुरैनिया तालाब स्थित नगर पालिका के पास से अहले बैत-ए-अतहार फाउंडेशन के सैयद मोहम्मद बिन जावेद फातिमी की अगुवाई में जुलूस-ए-मौला अली निकला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंद इस्लामी लिबास के साथ सिर पर टोपी पहने रहे। जुलूस के आगे चल रहे लोग हाथों में इस्लामी झंडा व धार्मिक स्थलों का रौजा या अली मौला अली के नारे बुलंद कर रहे थे। यह जुलूस एमपीपी इंटर कॉलेज, वीर विनय चौराहा, सराय फाटक व चौक से होकर बड़ा पुल चौराहा पहुचा। जहां स्थित हजरत शहीद मर्द की मजार पर जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने मजार पर सलातो सलाम और फातिहा पढ़ी। यहां से निकलकर जुलूस मोहल्ला टेढ़ी बाजार स्थित गुरुद्वारे के पास पहुंचा, जहां पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन इरशत जमाल उनके पुत्र इकबाल जावेद व समर जावेद, पप्पू, अतीउलाह, वसीम व ग्यास अहमद सहित तमाम लोगों ने जुलूस की अगुवाई कर स्वागत किया। यहां से जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से होता हुआ देर शाम मोहल्ला गदूरहवा स्थित बाबा हुर्रमत शाह के आस्ताने पर पहुंचा। आस्ताने पर परचम कुसाई की रस्म और कई धार्मिक कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने मुल्क में अमनो चमन और आपसी एकता बनी रहने के लिए दुआ मांगकर जुलूस का समापन किया। इस मौके पर अब्दुल मन्नान अंसारी, हाजी नब्बन खा, दिलशाद हुसैनी, आज़ाद, सैय्यद मसूद जावेद, कमरुल हूदा व शब्बन सहित तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।