मंडी दुकानदार नहीं जमा कर रहे किस्त, एक करोड़ रुपए का बकाया
भगवतीगंज की नवीन गल्ला मंडी समिति में 40 दुकानों की पूरी धनराशि अब तक जमा नहीं की गई है। कारोबारियों ने छह वर्षों से एक करोड़ रुपए बकाया रखा है। सब्जी विक्रेता सड़क किनारे व्यापार कर रहे हैं और पक्की...
बलरामपुर, संवाददाता। भगवतीगंज के नवीन गल्ला मंडी समिति में आवंटित 40 दुकानों की संपूर्ण धनराशि कारोबारियों ने अब तक जमा नहीं किया है। दुकानों की किस्त नियमित जमा न होने से छह वर्ष से कारोबारी मंडी समिति का एक करोड़ रुपए दबाएं बैठे हैं। इससे मंडी समिति को राजस्व का चूना लग रहा है। यह सभी दुकानें सब्जी का कारोबार करने वालों के नाम से नीलाम की गई थीं। सब्जी विक्रेता पक्की दुकानों में जाने के बजाए, सड़क किनारे अपनी दुकान सजा रहे हैं। साथ ही पक्की दुकान तक ग्राहकों के न जाने और आमदनी कम होने की बात कहकर बकाया किस्त जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। वर्ष 2019-20 में नव निर्मित 20 पक्की दुकानों की नीलामी मंडी समिति ने कराई थी। इसमें से चार व्यवसायी राकेश ट्रेडर्स, जयश्री महाकाल, गौरी ट्रेडर्स व पांडेय वेजिटेबुल ने नीलामी की पूरी धनराशि जमा कर दी थी। शेष ने अपनी पूरी किस्त जमा करने के बजाए समय ले लिया। नीलामी की शर्त के हिसाब से आधा पैसा तत्काल जमा करना होता है। 40 दुकानों की नीलामी दो करोड़ 32 लाख रुपए में हुई थी। इसमें से एक करोड़ 32 लाख रुपए जमा कर दिया था, जबकि अभी एक करोड़ की बकायेदारी शेष है। इसे वसूलने के लिए मंडी समिति प्रशासन कारोबारियों पर दबाव बना रहा है, लेकिन किस्त नहीं मिल पा रही। व्यापारी रासिद, मोहम्मद शफीक, राजू आदि कहना है कि जिन लोगों ने नीलामी में दुकानें पाई हैं। उन लोगों ने दुकान लेने के लिए ही धनराशि जमा की है, लेकिन बिजली व पानी की सुविधा अभी तक नहीं की गई है। सिर्फ किस्तें ही मांगी जा रही हैं। सब्जी मंडी अध्यक्ष अब्दुल कादिर का कहना है कि लाइसेंसी सब्जी विक्रेताओं की आय कम होने के कारण किस्त जमा करने में समय लगा है। दुकानें जिस स्थान पर बनी हैं। वहां तक खरीदार नहीं जाते हैं। सड़क पर सजी दुकानों से ही सब्जी खरीद कर लौट जाते हैं।
कोट
सड़क पर सब्जी बिक्री करने वाले लोगों को आवंटित दुकानों में कारोबार करने को कहा गया है। सभी से बकाया किस्त जमा करने के लिए अपील की गई है। दुकानदारों ने छह माह का समय मांगा है। जिसके बाद किस्त की वसूली करा ली जाएगी।
ओम प्रकाश शुक्ल, सचिव मंडी समिति भगवतीगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।