महात्मा बुद्ध के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प
Balrampur News - सादुल्लाह नगर के अलाउद्दीनपुर गांव में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने महात्मा बुद्ध के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और त्रिशरण व पंचशील ग्रहण किया।...

सादुल्लाह नगर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन किया गया। सियाराम सरोज के आवास पर त्रिविधि पावनी बुद्ध पूर्णिमा को लेकर त्रिशरण व पंचशील ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धालु एवं बौद्ध अनुयायी एकत्र होकर महात्मा बुद्ध के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने बुद्ध, धम्म और संघ में त्रिशरण लेकर पंचशील यानी अहिंसा, चोरी न करना, असत्य वचन न बोलना, व्यभिचार से दूर रहना तथा मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ ली। कार्यक्रम में सियाराम सरोज ने भगवान बुद्ध के जीवन, उनके उपदेशों तथा करुणा, ममता, शांति व समता के संदेश को याद करते हुए कहा कि आज की दुनिया को अगर कोई मार्गदर्शन दे सकता है वह भगवान बुद्ध का धम्म ही है।
कार्यक्रम का समापन बुद्ध वंदना और विश्व शांति की प्रार्थना के साथ किया गया। इस अवसर पर सियाराम सरोज, गौरीशंकर, राधेश्याम, अशोक कुमार, अनुज कुमार, रजनी कौल, संध्या कौल, सुषमा सरोज, सतीराम, गिलासे, यीशु राज, आयांश राज, राम गरीब, छेदी, संजय, शशि वाला, साधना कौल आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।