कुत्तों से लोगों ने हिरण के बच्चे को बचाया
उतरौला के बखसरिया गांव में एक हिरण का बच्चा कुत्तों के हमले का शिकार हो गया। विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार दूबे और छात्रों ने मिलकर कुत्तों को भगाकर हिरण के बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। घटना की सूचना...
उतरौला, संवाददाता। क्षेत्र के बखसरिया गांव में भटक कर आबादी में पहुंचे हिरण के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इस पर विद्यालय शिक्षक व छात्रों ने वहां से कुत्तों को भगाते हुए हिरण के बच्चे को बचा लिया। कृष्ण कुमार दूबे ने बताया कि सुबह स्कूल खुलने पर देखा कि एक हिरण का बच्चा बदहवास स्तिथि में विद्यालय कैम्पस में आ गया। उसके पीछे कुछ कुत्ते लगे हुए थे। उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों की मदद से कुत्तों को भगाकर हिरण के बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। मौके पर डायल 112 पर फोन कर पुलिस के साथ वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। इस मौके पर इरम खान, तान्या सिंह, सूरज सोनी सहित तमाम शिक्षक व छात्रगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।