उतरौला में आज होगी ब्लड बैंक की स्थापना
Balrampur News - उतरौला क्षेत्र में ब्लड बैंक की सुविधा शुरू होने से स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है। पहले मरीजों को बलरामपुर, गोंडा और लखनऊ से रक्त की व्यवस्था करनी पड़ती थी। न्यू बलरामपुर चेरी टेबल ब्लड...

उतरौला, संवाददाता। उतरौला क्षेत्र जैसे पिछड़े इलाके में अब ब्लड बैंक की सुविधा पाकर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। इससे पहले यहां के मरीजों को बलरामपुर, गोंडा व लखनऊ से खून की व्यवस्था करनी पड़ती थी। इस समस्या को देखते हुए न्यू बलरामपुर चेरी टेबल ब्लड कम्पोनेंट ने इस पिछड़े क्षेत्र उतरौला में ब्लड बैंक के स्थापना की पहल की है। न्यू बलरामपुर चेरी टेबल ब्लड कम्पोनेंट सेंटर का शुभारंभ रविवार को दिन में दो बजे किया जाएगा। ब्लड कम्पोनेंट सेंटर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा फीता काटकर करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष सविता गुप्ता, पूर्व सीएमओ केबी गुप्ता, डॉ एहसान खान व पूर्व सीएमओ डॉ एसडी भारती मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।