निकाली जाएगी बाइक यात्रा
Balrampur News - सेवा सुशासन एवं सुरक्षा के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 5 से 13 अप्रैल तक चार विधानसभा क्षेत्रों में विशाल बाइक यात्रा निकाली जाएगी। 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बूथों पर...

गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। सेवा सुशासन एवं सुरक्षा के 8 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा की ओर से पांच अप्रैल को उतरौला, 9 को गैसड़ी, 10 को तुलसीपुर व 13 अप्रैल को बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल बाइक यात्रा निकल जाएगी। 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जनपद के सभी बूथों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही 15 से 25 अप्रैल तक वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के के तहत जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा और लोगों को वन नेशन वन इलेक्शन के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।