भीम आर्मी पदाधिकारियों ने उठाई आवाज
Balrampur News - भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बाबा साहब की प्रतिमा की बाउंड्री मरम्मत, अम्बेडकर चौराहा लिखवाने, पेंटिंग कराने और अनुसूचित जाति के...
उतरौला, संवाददाता। भीम आर्मी भारत एकता मिशन चार सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौपा। ज्ञापन में समस्या का निराकरण न होने पर पदाधिकारियेां ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। भीम आर्मी एकता मिशन के जिला संयोजक राकेश कुमार भारतीय के नेतृत्व में समस्याओं को लेकर चार सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा गया। ज्ञापन में बाबा साहब की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त बाउंड्री को ठीक कराए जाने, बाबा साहब की प्रतिमा के पास अम्बेडकर चौराहा लिखवाए जाने, अम्बेडकर की प्रतिमा का पेंटिंग कराने के साथ राजस्व ग्राम चपरहिया में अनुसूचित जाति के श्मशानघाट पर अवैध कब्जे को खाली कराए जाने की मांग की गई है। समस्या का निराकरण न होने पर पदाधिकारियों ने छह दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर महेश भारती, विजय कुमार शाक्य सहित भीम आर्मी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।