झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण को लेकर हुआ शिलान्यास
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के हृदय स्थल झारखंडी मंदिर सरोवर

बलरामपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के हृदय स्थल झारखंडी मंदिर सरोवर के सौन्दर्यीकरण कार्य को लेकर नपाप चेयरमैन डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया। झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण को लेकर 57.80 लाख रुपये खर्च होने अनुमान बताया गया है। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि बंधन योजना तहत झारखंडी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं पयर्टकों को सविधा देने को लेकर विश्रामालय एवं मंदिर परिसर में छठ माता पूजा घाट सौंदर्यीकरण कार्य की अनुमानित लागत 177.41 लाख के साथ नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना के तहत झारखंडी सरोवर के सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग 57.80 लाख से कराया जाएगा। इस कार्य को लेकर शनिवार को विधिवत पूजन अर्चन कर शिलान्यांस किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम, झारखंडी मंदिर पुजारी बाबादीन, सोनू गिरि, राकेश चन्द्रा, डॉ विमल त्रिपाठी, स्वर्ण लता श्रीवास्तव, सुनीता मिश्र, साधना पांडेय, संजय शर्मा, पोरस बहादुर सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, मनोज आर्य, ईओ लाल चन्द्र मौर्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।