बलरामपुर-जीवन कौशल प्रशिक्षण से बच्चों की अच्छी होगी तालीम: मृदुला
बलरामपुर में चार दिवसीय बेसिक शिक्षकों के जीवन कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। पहले दिन शिक्षकों को जीवन की सफलता और जीवन कौशल के महत्व पर जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण खेल-खेल में बच्चों को विभिन्न...
बलरामपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सभागार में चार दिवसीय बेसिक शिक्षकों का जीवन कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन शिक्षकों को जीवन की सफलता पर जागरूकता जीवन कौशल की विधिवत जानकारी दी गई। डायट प्राचार्य मृदुला आनंद के निर्देशन में नोडल प्रवक्ता रेखा देवी ने जीवन कौशल के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को खेल-खेल में विभिन्न कौशलों को अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षित करना है। नोडल प्रवक्ता रेखा देवी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में प्रत्येक विकासखंड से प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक शामिल हुए हैं। डाइट प्रस्ताव संतोष कुमार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से निर्धारित 10 जीवन कौशल के संबंध में जानकारी दी। सुंदर विधाता जीवन ज्योति यादव एवं रवि प्रकाश उपाध्याय ने जीवन की सफलता की स्व जागरूकता जीवन कौशल पर विस्तृत चर्चा की। डायट प्रवक्ता आशुतोष कुमार भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।