बलरामपुर:जहर खुरानी का शिकार हुआ युवक
Balrampur News - जहरखुरानी का शिकार स्थानीय थाना के ग्राम सभा इटवा के बनघुसरा निवासी 22 वर्षीय सूरज को गंभीर अवस्था में परिजनों ने पीएचसी रेहरा बाजार में भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला...
जहरखुरानी का शिकार स्थानीय थाना के ग्राम सभा इटवा के बनघुसरा निवासी 22 वर्षीय सूरज को गंभीर अवस्था में परिजनों ने पीएचसी रेहरा बाजार में भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पीड़ित युवक के चचेरे भाई विजय कुमार ने बताया कि छोटा भाई मुम्बई से मजदूरी करके मंगलवार शाम को ट्रेन से मनकापुर उतरा। फोन पर सूरज से बात करने के बाद उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया। बुधवार सुबह राहगीरों से पता चला कि भाई अचेत अवस्था में थाना मनकापुर के कुड़ासन बाजार-धानेपुर सम्पर्क मार्ग पर शेरा गांव के पास सड़क किनारे पड़ा है। आनन-फानन में निजी वाहन से मौके पर पहुंचकरपीएचसी रेहरा बाजार में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डा. चन्द्रप्रकाश ने बताया कि युवक जहर खुरानी का शिकार हुआ है। हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।