Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsBalrampur Various organizations distributed relief material including SSB

बलरामपुर:एसएसबी सहित विभिन्न संगठनों ने बांटी राहत सामग्री

Balrampur News - एसएसबी 9वीं वाहिनी की ओर से मंगलवार को कोतवाली नगर स्थित बिजलीपुर गांव में 240 ग्रामीणों को लंच पैकेट वितरण किया गया है। सेनानायक ने बताया कि कोराना महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 7 April 2020 11:24 PM
share Share
Follow Us on

एसएसबी 9वीं वाहिनी की ओर से मंगलवार को कोतवाली नगर स्थित बिजलीपुर गांव में 240 ग्रामीणों को लंच पैकेट वितरण किया गया है। सेनानायक ने बताया कि कोराना महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। हाथ धुलने तथा स्वस्थ रहने के उपाए बताए गए। इसके अलावा जिले के विभिन्न कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयंसेवी संगठनों व सक्षम लोगों ने गरीबों को खाद्यान्न मुहैया कराया। उतरौला संवादसूत्र के अनुसार जामिया मोइनिया निस्वां कालेज के डायरेक्टर मौलाना अता मोहम्मद ने क्षेत्र के गरीब मजदूरों को चिन्हित कर लगभग 300 लोगों को खाद्यान्न किट मुहैया कराया। कोतवाल अनिल कुमार यादव ने गरीबों को खाद्यान्न किट वितरण की शुरूआत कराई। इस मौके पर सलाहुद्दीन खां, मो. तालीम, जीलानी, रजा अली, नूरानी आदि मौजूद थे। तुलसीपुर संवादसूत्र के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम गनवरिया, सिकटिहवा व शितलापुर में भाजपा नेता संदीप सिंह ने गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न किट उपलब्ध कराया। उन्होंने करीब 100 परिवारों को खाद्यान्न दिया। श्रीदत्तगंज संवादसूत्र के अनुसार ब्लाक प्रमुख सगीर अहमद ने लाक डाउन में गरीबों की मदद के लिए कई गांवों में खाद्यान्न बांटा। सहयोगियों के साथ उन्होंने मुजहनी, पिपरा याकूब, पिपरी कोल्हुई, दारीचौरा, चमरुपुर, बरगदवा आदि स्थानों व खाद्यान्न किट दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें