Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरBalrampur Sugar Mill Begins Crushing Season with Rituals and Celebrations

हवन पूजन के साथ शुरू हुआ गन्ना पेराई का सत्र

बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेट की बलरामपुर इकाई के पेराई

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 20 Nov 2024 07:36 PM
share Share

बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेट की बलरामपुर इकाई के पेराई सत्र का शुभारंभ बुधवार को हो गया। चीनी मिल परिसर में विधिवत हवन पूजन कर केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र की घोषणा की गई। यज्ञमान मिल के अधिशासी अध्यक्ष केके वाजपेयी ने पूजा अर्चना एवं हवन किया। पूजा पाठ का कार्य पंडित तिलकधारी पाडेय ने वैदिक मं़त्रोचार के साथ किया।

सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार यादव, गन्ना संचालक सदस्य चंद्र प्रकाश सिंह ने मिल के अधिशासी अधिकारी व कर्मियों को बधाई दी। मिल की ओर से सभी को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी केके वाजपेयी ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल गन्ना किसानों, कर्मियों एवं जिला वासियों के हित में काम करती है। गन्ना मूल्य भुगतान में मिल हमेशा आगे रहेगी। कर्मियों एवं मिल अधिकारियों को बधाई देकर कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी मिल का नाम ऊपर रखने के लिए कठिन परिश्रम करना पडे़गा। किसान भाईयों से कहा कि वे साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति मिल को करें। अपनी पर्ची के अनुसार ही गन्ने की तौल कराएं। पेराई सत्र का शुभारंभ करते हुए डनलप से गन्ना लेकर आए बैलों एवं टाली की पूजा की गई। उपस्थित सभी लोगों ने हवन पूजा में आहूति डाली। सभी ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मिल अधिकारी श्याम सिंह, योगेंद्र सिंह विष्ट, बीएन ठाकुर, संजय कुमार मिश्रा, उदयवीर सिंह, डीके सिंह, पीके मिश्रा, पवन तिवारी, मुकेश शुक्ला व श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें