200 मिल कर्मियों व अधिकारियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
बलरामपुर चीनी मिल और मेदांता हास्पिटल ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 200 अधिकारियों और मिल कर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में रक्तचाप, ईसीजी और ब्लड सुगर की जांच...
बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर चीनी मिल व मेदांता हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 अधिकारियों व मिल कर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में रक्तचाप, ईसीजी व ब्लड सुगर आदि की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मिल के यांत्रिकी विभाग के प्रधान प्रबंधक योगेन्द्र सिंह विश्ट, उदयवीर सिंह, डीके सिंह व मेदांता के डॉ अनिल चौधरी ने किया। उप प्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल कर्मियों को लेकर हमेशा सजग रहती है। साथ ही जिले के विकास में बढ़ चढ़कर सहयोग करती है। सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं है। हरित क्रांति के क्षेत्र में मिल का सहयोग सराहनीय है। बलरामपुर के लोग चीनी मिल के तमाम योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस अवसर पर वेलफेयर अधिकारी शशि प्रकाश सिंह, श्याम सिंह, बीएन ठाकुर, ओपीएस यादव, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।