Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरBalrampur - Parents will also run classes in government schools

बलरामपुर-सरकारी स्कूलों में अभिभावकों की भी चलेंगी कक्षाएं

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद परिषदीय विद्यालयों में अभिभावकों की कक्षाएं लगेंगी। उन्हें विद्यालय बुलाकर बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 27 April 2021 05:20 PM
share Share

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

परिषदीय विद्यालयों में अभिभावकों की कक्षाएं लगेंगी। उन्हें विद्यालय बुलाकर बच्चों की शिक्षा के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही रोजाना संबंधित विषय के अध्यापक पांच-पांच विद्यार्थियों से फोन पर बातचीत करके उनकी पढ़ाई के संबंध में प्रगति रिपोर्ट तैयार करेंगे।

जिले में 1575 प्राथमिक एवं 646 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में सवा दो लाख बच्चे पंजीकृत हैं। कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में बच्चों को पूर्ण रूप से आने की मनाही है। ऐसे में उनकी शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत बच्चों को घर पर ही शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर बच्चों की शिक्षा के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्हीं को गृह कार्य दिया जाएगा, ताकि वह बच्चों को घर पर बैठकर विद्यालय के निर्देशानुसार पढ़ाई करा सकें। कोरोना काल में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही सरकार ने एहतियात के तौर पर परिषदीय स्कूलों में अध्यापन कार्य को मई तक स्थगित कर दिया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में विभाग ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कराई थी। इसके सफल परिणाम भी दिखे थे। इस बार शिक्षक बच्चों के बजाय अभिभावकों को स्कूल बुलाएंगे। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल बंद होने के कारण इस बार शत-प्रतिशत बच्चों तक ऑनलाइन शिक्षा पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। प्राइमरी स्कूलों में फिर से ई- पाठशाला शुरू की जाएगी। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकों को भी स्कूल आने के निर्देश 30 अप्रैल के बाद दिए गए हैं। प्रत्येक शिक्षक हर दिन अपनी कक्षा के कम से कम दो बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर बच्चों की पढ़ाई के बारे में चर्चा करेंगे। साथ ही बच्चों के अभ्यास कार्य की जांच भी करेंगे तथा बच्चों को गृह कार्य देंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. रामचंद्र ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए मिशन महानिदेशक के निर्देशानुसार बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें