Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरBalrampur - Motor pump deteriorated for three months people craving pure drinking water

बलरामपुर-तीन माह से मोटर पंप खराब, शुद्ध पेयजल को तरसे लोग

तुलसीपुर। जीतेंद्र श्रीवास्तव स्थानीय आदर्श नगर पंचायत अंतर्गत भवनियापुर स्थित पानी टंकी मोटर पंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 16 May 2021 05:31 PM
share Share

तुलसीपुर। जीतेंद्र श्रीवास्तव

स्थानीय आदर्श नगर पंचायत अंतर्गत भवनियापुर स्थित पानी टंकी मोटर पंप खराब होने से निष्प्रयोज्य साबित हो रही है। क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। यह टंकी पहले ग्राम पंचायत देवीपाटन में आती थी तो प्रधान की ओर से संचालित होने से लोगों को समयानुसार पेयजल प्राप्त हो रहा था, लेकिन शासन ने देवीपाटन ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में शामिल कर दिया। तब से क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल मिलना दूभर हो गया।

वर्ष 2006-07 में स्थानीय आदर्श नगर पंचायत अंतर्गत भवनियापुर में क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। ऐसा होने से लोगों में शुद्ध पेयजल मिलने की आस जगी। वर्ष 2016 से क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरू कर दी गई। पहले पानी टंकी ग्राम पंचायत देवीपाटन में आती थी, जिसकी देखरेख का जिम्मा प्रधान पर था। नगर पंचायत की ओर से पानी टंकी का संचालन होने से क्षेत्रफल भी बढ़ा दिया गया। पानी टंकी से रेलवे लाइन दक्षिण आबादी, सरजू कॉलोनी, तहसील परिसर, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, बलरामपुर बाईपास व भवनियापुर गांव आदि जगहों पर पानी की सप्लाई होनी है। यहां पाइपलाइन बिछा दी गई है, लेकिन जलापूर्ति नहीं शुरू हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें