बलरामपुर:विधायक ने व्यायामकर्ताओं को दिया मास्क व सेनेटाइजर
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में...
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में व्यायाम कर रहे लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
तुलसीपुर विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी का फैलाव तेजी से हो रहा है। महामारी का संक्रमण भारी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। मौतों का आकड़ा भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोग अपने घरों में रहकर इस महामारी से बचाव कर सकते हैं। अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही लोग मास्क व सेनेटाइजर के साथ घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि सरकार महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास कर रही है। लोग अधिक से अधिक संख्या में अपना टीकाकरण कराएं। टीकाकरण से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। लोग सकारात्मक सोचें। इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें। प्रतिदिन व्यायाम करें। साथ ही कोरोना को लेकर किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से लोग शारीरिक दूरी बनाएं न कि सामाजिक। उनका हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रहा है। लोगों को कोरोना जांच में पूरा सहयोग देना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों की जांच हो सके। छोटी सी भी परेशानी होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। जागरूकता से ही लोग कोरोना से बच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।