बलरामपुर-प्रवासी श्रमिक की दुर्घटना में मौत
Balrampur News - उतरौला। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के भय से विशाखापट्टनम से घर वापस लौट...
उतरौला। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के भय से विशाखापट्टनम से घर वापस लौट रहे प्रवासी मजदूर की फैजाबाद में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। कोतवाली उतरौला के ग्राम बनकटवा निवासी छोटू विशाखापट्टनम में प्लास्टर ऑफ पैरिस का काम करता था। लॉकडाउन लगने की संभावना से स्कार्पियों गाड़ी से अपने घर आ रहा था। बुधवार को फैजाबाद पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। वहीं छोटू के सिर में गंभीर चोट लगी। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।