Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरBalrampur Medical College to Admit 100 MBBS Students 20 Departments Planned

अगले सत्र से जिले में शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

बदलता बलरामपुर शुरुआती दौर में मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस के छात्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 6 Nov 2024 06:03 PM
share Share

बदलता बलरामपुर शुरुआती दौर में मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस के छात्रों को होगा दाखिला

संयुक्त जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज का होगा हिस्सा, खोले जाएंगे 20 विभाग

बलरामपुर। अविनाश त्रिपाठी

अगले सत्र में बलरामपुर मेडिकल कॉलेज का न सिर्फ शुभारंभ होगा, बल्कि यहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर बने इस मेडिकल कॉलेज में शुरुआती दौर पर ही 100 सीटों पर एमबीबीएस के छात्रों का दाखिला मिल सकेगा। मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में आवेदन किया जाएगा। अधूरे कार्यों को पूरा करने और मेडिकल कॉलेज के संचालन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को सौंपी है।

शासन के एक पत्र के अनुसार बलरामपुर जिले में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर बनाया गया है। यहां के संयुक्त जिला अस्पताल एवं इस सेंटर को मिलाकर स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है। संयुक्त जिला चिकित्सालय के बगल चार मंजिला इमारत मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है। जिसमें 300 बेड की व्यवस्था है। इस भवन में महा विद्यालय संचालन के लिए मिली कमियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग की तैयारी है कि यहां 2025 में एमबीबीएस के 100 सीटों पर पढ़ाई शुरू हो जाए। इसीलिए एनएमसी के मानकों के अनुसार यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है ताकि मान्यता के लिए आवेदन किया जा सके। यहां के लिए सृजित पदों की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनी बाकी है।

कोट

मेडिकल कॉलेज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। न 100 तो 50 सीटों पर दाखिला अगले सत्र से शुरू हो जाएगा। मान्यता के लिए भी सभी कोरम पूरे कर लिए गए हैं। संयुक्त जिला चिकित्सालय के कर्मी फिलहाल काम करते रहेंगे। शासन के निर्देशानुसार मेडिकल कॉलेज का संचालन अगले सत्र से शुरू करा दिया जाएगा।

प्रो. डॉ संजय खत्री, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज बहराइच एवं सदस्य संचालन समिति बलरामपुर मेडिकल कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें